लेखपाल को माफिया ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा- रुकवाने गए थे खनन
शामली। उप जिलाधिकारी के आदेशों पर अवैध रूप से खनन रुकवाने पहुंचे लेखपाल को खनन माफिया ने दौड़ा लिया। पिटाई करने के साथ-साथ लेखपाल के सरकारी अभिलेख फाड़कर टुकड़े कर दिए और पटवारी से माफिया ने नगदी भी लूट ली। माफिया की मारपीट का शिकार हुए लेखपाल ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल यादव ने इलाके के ग्राम खेड़ा कुरतान अवैध रूप से किये जा रहे खनन की शिकायत मिलने पर इलाके के लेखपाल पंकज कुमार को मौके पर खनन रुकवाने के लिए भेजा था। खेड़ा कुरतान पहुंचे लेखपाल पंकज कुमार ने याकूब पुत्र फैज़ा के खेतों पर पहुंचकर जब वहां पर जेसीबी के माध्यम से खनन होते हुए देखा तो लेखपाल ने जेसीबी चालक को खनन का काम बंद करने के लिए कहा।
इसी बात को लेकर जेसीबी चालक और लेखपाल के बीच नोंक झोंक हो गई। जेसीबी चालक मोनू ने फोन करके मौके पर अपने साथियों को बुला लिया। मोनू के साथ शोएब और मोहित तथा दो अन्य लोगों ने लेखपाल को मौके पर दौड़ा लिया और डंडों से पटवारी के साथ मारपीट की।
किसी तरह से जान बचाकर वापस लौटे लेखपाल ने अपना मेडिकल कराते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। लेखपाल की शिकायत पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी खनन माफिया मौके से फरार हो गए।