पूरे दिल फेंक निकले थानेदार- कहने को कुंवारे रख रहे दो दो पत्नियां

पूरे दिल फेंक निकले थानेदार- कहने को कुंवारे रख रहे दो दो पत्नियां

जयपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी में खुद को कुंवारे दिखाने वाले पुलिस अफसर पूरी तरह से दिल फेंक निकले हैं। एक महिला की ओर से की गई शिकायत के बाद डीजीपी की ओर से कराई गई जांच में थानेदार दो दो पत्नियों के पति निकले हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सर्किल इंस्पेक्टर के खिलाफ अब थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल पुलिस महानिदेशक जयपुर को शिकायत करते हुए खातौली थाना क्षेत्र की रहने वाली राधाबाई आर्य ने बताया था कि भ्रष्टाचार निरोधक सेल में तैनात उसके पति रमेश चंद आर्य ने अपनी एंप्लॉय आईडी में खुद को अविवाहित बता रखा है जो पूरी तरह से गलत है। इसलिए इस मामले की जांच पड़ताल कराई जानी चाहिए।


एसीबी के इंस्पेक्टर के चरित्र की बाबत मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कोटा को सौंपी थी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि खुद को कुंवारे दिखाने वाले इंस्पेक्टर रमेश चंद्र आर्य दो दो पत्नियां रख रहे हैं। इंस्पेक्टर की पहली शादी राधाबाई आर्य और दूसरी जयललिता उर्फ किरण कुमारी के साथ हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट जब डीजीपी के सम्मुख पहुंची तो वह भी आश्चर्यचकित रह गए। डीजीपी ने मामले को उजागर करने वाली इंस्पेक्टर की पत्नी राधाबाई की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

epmty
epmty
Top