पुलवामा में आतंकियों ने मजदूर को बनाया गोली का निशाना- उन्नाव से गया..

नई दिल्ली। आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मजदूर को गोली का निशाना बनाते हुए उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मजदूरी के लिए उन्नाव से गए मजदूर के घर में अब बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा मजदूर को अपना निशाना बनाया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने उन्नाव से पुलवामा में मजदूरी करने आए मुकेश नाम के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है।
आतंकियों की गोली का निशाना बना मुकेश उन्नाव में समाधा के भटपुरा का रहने वाला था। यह कायराना वारदात तुमची नौपोर इलाके में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई है।

मजदूर की हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेना और स्थानीय पुलिस में मोर्चा संभालकर मजदूर की हत्या करके भागे आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 24 घंटे के भीतर यह दूसरी आतंकी हमले की घटना है। इससे पहले रविवार की दोपहर श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोलियां मार दी थी। पुलिस अफसर का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।