आतंकियों का हमला- 10 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या- सात घायल

आतंकियों का हमला- 10 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या- सात घायल

नई दिल्ली। आतंकवाद को समूचे संसार में पाल-पोसकर बड़ा करने वाले पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए अफगान सीमा के पास 10 पुलिस कर्मियों का गोलियों से भूनकर मर्डर कर दिया है। इस अटैक में जख्मी हुए सात अन्य पुलिसकर्मी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

शुक्रवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर हमला करते हुए तालिबानी आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर 10 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी है।

लगभग 1 घंटे तक चली इस भीषण गोलीबारी के दौरान जख्मी हुए सात अन्य जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पर अटैक की यह घटना दक्षिण पश्चिम खबर प्रांत के डेरा इस्माइल खां जनपद में 20 से 25 आतंकियों द्वारा फ्रंटियर कांस्टेबुलरी की एक चौकी पर अंजाम दी गई है।

तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान समूह ने इस अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए जारी के बयान में कहा है कि यह हमला वरिष्ठ नेता उस्ताद कुरैशी की हत्या का बदला था।

Next Story
epmty
epmty
Top