आमने सामने की मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर मगर एक पुलिसकर्मी भी शहीद
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया वहीं एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सेना के तीन जवान घायल हो गए।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के संयुक्त दल ने कुलगाम जिले के परिवान गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा। सुरक्षा बल के जवान लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और सेना के तीन जवान घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया , जहां पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी की पहचान सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल रोहित छिब के रूप में की गयी है।
वार्ता