तेलंगाना शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

तेलंगाना शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक रिश्वत लेते गिरफ्तार

हैदराबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तेलंगाना के हैदाराबाद में स्कूल शिक्षा के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यालय से सहायक निदेशक और अन्य दो लेागों को 80,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम लगभग पांच बजे हैदराबाद में स्कूल शिक्षा के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक के कार्यालय में सहायक निदेशक ऐसोला साई पूर्णचंद्र राव को उस समय रंगे हाथों रिश्वते लेते हुए पकड़ा जब उन्होंने अपने ही कार्यालय के अधीक्षक डोडी जगजीवन के माध्यम से शिकायतकर्ता के शेखर से 80,000 रुपये की रिश्वत ली।

एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक रिश्वत का उद्देश्य स्कूल को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने की फाइल की प्रक्रिया में तेजी लाना था। शिकायतकर्ता का स्कूल आर.आर. जिले के फारूकीनगर मंडल में स्थित है। सहायक निदेशक के कब्जे से 80,000 रुपये की रिश्वत की राशि बरामद की गई और नोटों पर उनकी उंगलियों के निशान भी मिले हैं।

गत 29 अगस्त और 12 सितंबर को पहले की घटनाओं में एक अन्य आरोपी कनिष्ठ सहायक सतीश ने भी रिश्वत की मांग की थी तथा शिकायतकर्ता को राजद कार्यालय में फाइल में संशोधन करने और आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत देने और दो अन्य अधिकारियों से मिलने काे कहा था। आरोपी अधिकारियों राव, जगजीवन और सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाद में हैदराबाद में एसपीई एवं एसीबी मामलों के प्रधान विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top