दिनदहाड़े टीचर की वाइफ को बंधक बनाकर लाखों की लूट
मेरठ। दिनदहाड़े घर के भीतर घुसे बदमाशों ने टीचर की वाइफ को बंधक बनाने के बाद घर से लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता की ओर से मचाए गए शोर को सुनकर पहुंचे लोगों ने महिला को बंधन मुक्त कराया।
शुक्रवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के कुटी चौराहे के नजदीक चाणक्यपुरी में रहने वाले शिक्षक रविंद्र अग्रवाल रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। दोपहर के समय उनकी पत्नी घर के भीतर अकेली थी।
इसी दौरान तीन-चार लोग उनके घर में घुस आए और तमंचे के बल पर बदमाशों ने टीचर की वाइफ को बंधक बना लिया। इसके बाद निरंकुश हुए बदमाशों ने घर में रखी मिली अलमारी में मौजूद नगदी और जेवरात लूट लिए।
बदमाशों ने शोर मचाने पर टीचर की पत्नी को गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि शोर मचाया तो तुरंत गोली मार दूंगा।
लाखों की लूट करके बदमाशों के फरार हो जाने के बाद महिला ने शोर मचाकर मदद मांगी। शोर शराबे को सुनकर दौड़े लोगों ने टीचर की पत्नी को बंधन मुक्त कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसी बीच लूट की वारदात की जानकारी पाकर महिला का पति और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस लुटेरों का हुलिया आदि पूछ कर उन्हें तलाश में जुटी हुई है।