नई सरकार बनते ही जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग- बिहार के युवक का मर्डर
श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार के वजूद में आते ही आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देते हुए गैर प्रांत के व्यक्ति का गोली मारकर मर्डर कर दिया गया है। जैनापोरा इलाके में हुई घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मृतक के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों द्वारा गैर प्रांत के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने से लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। आतंकवादियों की गोली का निशान बने व्यक्ति की पहचान बिहार के रहने वाले अशोक चौहान के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। आतंकियों की गोली का निशाना बने अशोक चौहान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की यह घटना ऐसे समय में अंजाम दी गई है जब नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसी बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।