बाईक पर रखी पाप की गठरी में मिली तांत्रिक की लाश- स्पीड ब्रेकर ने ऐसे..

बाईक पर रखी पाप की गठरी में मिली तांत्रिक की लाश- स्पीड ब्रेकर ने ऐसे..

अयोध्या। हत्या के बाद झाड़ फूंक का काम करने वाले व्यक्ति की लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहे दो युवकों की इस करतूत का राज सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर ने खोलकर रख दिया। पॉलिथीन में शव बांधकर उसे बिस्तर में लपेटकर ले जाते समय स्पीड ब्रेकर पर बाइक के उछलते ही गठरी सड़क पर गिर गई। आरोपी बाइक और लाश को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

दरअसल रुदौली कोतवाली क्षेत्र के परासोली गांव का रहने वाला शाकिब झाड़ फूंक करने का काम करता था। जिसके तीन भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है और पत्नी भी कुछ समय पहले से गायब चल रही है। शनिवार की सवेरे खंडासा थाना क्षेत्र के आजाद नगर घटौली चौराहे से होते हुए बाइक सवार दो युवक एक गठरी को लेकर जा रहे थे। चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर जैसे ही बाइक उछली वैसे ही उस पर रखी गठरी नीचे गिर पड़ी।

इस दौरान बाइक भी फिसलकर सड़क पर गिर गई। आसपास के लोग जब भागदौड़ करते हुए दोनों को बचाने दौड़े तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को सड़क से उठाना चाहा। इसी बीच पॉलिथीन के भीतर रखी लाश का हाथ निकल गया। आसपास के लोगों ने जैसे ही शोर मचाना शुरू कर दिया तो बाइक सवार दोनों युवक पकडे जाने के डर से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पॉलिथीन खोलकर देखा गया तो बिस्तर में बंधा 35 साल का युवक मिला। सूचना दिए जाने पर मिल्कीपुर सर्कल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए लाश को सड़क पर छोड़कर फरार हुए दोनों युवकों की तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top