बंधक बनाकर इंडियन आयल डिपो मैनेजर के घर लूट- नगदी एवं जेवरात..
इंदौर। इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर के घर में घुसे बदमाशों ने मारपीट करने के बाद परिवार को बंधक बनाते हुए चाकू की नोंक पर जेवर, महंगा कैमरा एवं नकदी को लूट लिया और डिपो मैनेजर की होंडा सिटी कार में बैठकर फरार हो गए। 12 दिन में दूसरी बड़ी लूट की घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में मचे हड़कंप के बीच पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानबीन करने के बाद दो टीमें गठित कर बदमाशों को पकड़ने का जिम्मा सोपा गया है।
शुक्रवार को इंदौर के एमआर-10 के पास कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में रहने वाले इंडियन आयल कॉरपोरेशन डिपो के 32 वर्षीय मैनेजर पुष्पेंद्र मित्तल के घर को निशाना बनाते हुए चार बदमाश दरवाजा तोड़कर सीधे पुष्पेंद्र के बेडरूम में जा पहुंचे। डंडे हथियार से हिलाडुलाकर बदमाशों ने पुष्पेंद्र को उठाया और घर में रखी नगदी एवं जेवरात उन्हें सौंपने को कहा। घटना के समय मैनेजर की पत्नी आकांक्षा और दोनों बच्चे भी मकान में ही मौजूद थे।
डिपो मैनेजर ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए समूचे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में डाल दिया। इसके बाद निरंकुश हुए बदमाशों ने घर को खंगालते हुए नगदी एवं जेवरातों के लूटा और डिपो मैनेजर की होंडा सिटी कार में बैठकर आराम के साथ फरार हो गए। डिपो मैनेजर ने किसी तरह शोर शराबा कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। मौके पर पहुंचे पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मामले की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने परिवार को मुक्त करते हुए घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि लुटेरे डिपो मैनेजर की होंडा सिटी कार के अलावा सोने की अंगूठी और चैन समेत अन्य जेवर तथा एक महंगा कैमरा भी साथ ले गए हैं। पुलिस अब लोकेशन के आधार पर आरोपियों का पीछा कर रही है। बदमाश डिपो मैनेजर के घर से लूटी गई होंडा सिटी कर धार के आगे छोड़कर भाग गए हैं। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।