निलंबित सिपाही ने दुष्कर्म कर युवती की इज्जत की तार तार-FIR दर्ज

निलंबित सिपाही ने दुष्कर्म कर युवती की इज्जत की तार तार-FIR दर्ज

गोरखपुर। मंदिर में की गई शादी से पीछा छुड़ाने के लिए युवती का गर्भपात कराने के बाद सिपाही ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद एसपी द्वारा आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। समझौता करने का झांसा देकर मिलने के लिए पहुंचे आरोपी सिपाही ने युवती के साथ एक बार फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा निलंबित सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल संतकबीर नगर जनपद के रहने वाले सिपाही राहुल कुमार की 4 साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती के साथ दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच मिलना जुलना बढने पर उपजे प्रेम प्यार के बाद मंदिर में शादी करके सिपाही युवती के साथ में ही रहने लगा। कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।

लेकिन जैसे ही युवती गर्भवती हुई और उसने सिपाही से अपने घर ले जाने को कहा तो वह उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि इस दौरान सिपाही ने युवती का जबरिया गर्भपात करा दिया।

युवती की शिकायत पर देवरिया जनपद में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

शाहपुर थाना पुलिस को अब युवती की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि पहले दर्ज कराए मुकदमे में समझौता करने के बहाने उसके घर में आए राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जुबान खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर रणधीर मिश्रा ने बताया है कि दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top