स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

रांची। झारखंड के रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

अनुपम का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है। अनुपम को अपराधियों ने दो गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्पेशल ब्रांच के आईजी, डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी सहित कई अधिकारी रिम्स पहुंचे।

रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने आज बताया कि कांके रिंग रोड स्थित इंडियन ढाबा से लौटते वक्त अनुपम की हत्या कर दी गई। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे। शुक्रवार रात करीब एक बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब दो बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए। इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top