घर लौट रहे छात्र की चाकूओं से गोदकर की हत्या

घर लौट रहे छात्र की चाकूओं से गोदकर की हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

चडीगढ़। जब 12वीं कक्षा का छात्र पढ़ाई करने के बाद वापस कर लौट रहा था। इसी दौरान रास्तें में कई युवकों ने आकर उसे चाकू से गोद दिया। ज्यादा घाव होने की वजह से चिकित्सालय में उपचार के वक्त मृत्यु हो गईफ पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और इस वारदात की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव सुनारिया निवासी मोहित उर्फ साहिल नाम के छात्र स्कूल में गया हुआ था। मोहित की उम्र 17 वर्ष और 12वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि जब वह स्कूल से घर की तरफ लौट रहा था। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही तीन चार युवकों ने मोहित को चाकू से गोदकर फरार हो गये। मोहित की चीखें सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये थे, उनमें से किसी व्यक्ति ने परिजन को सूचना दे दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और वह उसको पीजीआई चिकित्सालय ले गये। ज्यादा गहरे घाव होने की वजह से मोहित की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मोहित के पिता गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं। मोहित के पिता अनूप का कहना है कि जब वह स्कूल से घर वापस आ रहा था इसी दौरान एक ग्रामीण की सूचना मिली।



Next Story
epmty
epmty
Top