मॉर्निंग वॉक के समय BHU फैकल्टी डीन पर छात्र ने बोला हमला

मॉर्निंग वॉक के समय BHU फैकल्टी डीन पर छात्र ने बोला हमला

वाराणसी। स्वास्थ्य के दृष्टिगत मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कॉमर्स फैकल्टी के डीन प्रोफेसर पर छात्र ने हमला बोल दिया। एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ने के बाद छात्र ने लात एवं जूते से डीन की जमकर पिटाई की। इस दौरान मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचते उस समय तक आरोपी छात्र फरार हो गया। हमले में घायल हुए प्रोफेसर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कॉमर्स फैकल्टी के डीन प्रोफेसर जीसीआर जयसवाल महामना की बगिया में मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। स्वास्थ्य के दृष्टिगत मॉर्निंग वॉक करते हुए जब प्रोफेसर इधर से उधर घूम रहे थे तो घर से थोड़ी दूर पर ही एक बाइक सवार छात्र ने प्रोफेसर को रोक लिया। प्रोफेसर ने जब छात्र से रोकने का कारण पूछा तो बाइक सवार छात्र ने उनके मुंह पर ताबड़तोड़ तमाचे जड़ दिए। इससे पहले कि प्रोफेसर छात्र के इरादों को समझ पाते, उससे पहले ही छात्र ने थप्पड़ के बाद उनके ऊपर लात जूतों की बौछार कर दी।

प्रोफेसर ने मदद के लिए जब शोर मचाया तो आरोपी छात्र बाइक की रफ्तार बढ़कर वहां से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने प्रोफेसर को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। पुलिस को तहरीर देते हुए फिलहाल प्रोफेसर का एमआरआई कराया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top