फर्जी खरीद के मिले पुख्ता सबूत-सपा एमएलसी पम्मी जैन हिरासत में

फर्जी खरीद के मिले पुख्ता सबूत-सपा एमएलसी पम्मी जैन हिरासत में

कानपुर। समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में आयकर विभाग की टीम को मिले काफी घालमेल के बाद एमएलसी को हिरासत में ले लिया गया है। आयकर विभाग की टीम एमएलसी को गाड़ी में बिठाकर किसी गुप्त स्थान पर ले गई है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की ओर से की गई छापामार कार्रवाई के दौरान गोलमाल किए जाने के कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। कई ऐसे प्रमाण भी आयकर टीम के हाथ लगे हैं जिसमें पता चला है कि सपा एमएलसी ने पैसे बनाने के लिए मुखौटा कंपनियों अर्थात शैल कंपनियों के आधार पर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का काम किया है। इतना ही नहीं कई बौगस खरीद के भी पुख्ता सबूत भी आयकर अधिकारियों के हाथ लगे हैं। आयकर विभाग की टीम अब कई बिंदुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। कन्नौज जिले में चल रही छापामार कार्यवाही का आज लगातार चौथा दिन है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम की ओर से शहर के 2 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। यह दोनों ही ठिकाने पुराने और बड़े इत्र कारोबारियों के हैं। रविवार की देर रात तक आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के कारखाने में जांच करते रहे। सोमवार की सवेरे सपा एमएलसी के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने तकरीबन 1 घंटे तक पूछताछ करने के बाद पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन को हिरासत में ले लिया है और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर किसी गुप्त स्थान पर ले गई है। इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन से छापामार कार्यवाही के बारे में जानकारी हासिल करने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी अपने मुंह से नहीं उगला।




Next Story
epmty
epmty
Top