कांवड़ियों पर हुआ पथराव- मस्जिद के सामने से निकल रही थी यात्रा

कांवड़ियों पर हुआ पथराव- मस्जिद के सामने से निकल रही थी यात्रा

बरेली। मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजर रहे कांवड़ियों के जुलूस के ऊपर पथराव किए जाने के बाद तनावपूर्ण माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस भी पथराव की चपेट में आकर चोटिल हो गई। घायल हुए दर्जनभर कांवडियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावण मास के सोमवार के मौके पर तकरीबन 2000 कांवड़ियों का जत्था कछला से जल लेने के लिए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। कांवड़ियों का यह जत्था जैसे ही बरेली के जोगी नवादा इलाके में स्थित शाह नूरी मस्जिद के सामने से होकर गुजरा तो आरोप है कि इसी दौरान धर्म स्थल के भीतर से उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया।


पथराव होते ही मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर हालातों को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस भी पथराव की चपेट में आकर चोटिल हो गई है। कांवडियोें के ऊपर हुए पथराव के बाद बरेली के बारादरी रूट पर शहर भर की पुलिस फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है कांवडियो की भीड़ को देखते हुए रैपिड एक्शन फौर्स की तैनाती भी की गई है।


इस मामले में पुलिस ने फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कांवडियों के ऊपर मस्जिद के भीतर से अंजाम दिये गये पथराव करने के इस मामले में कांवड़ लेकर आने वाले अमित कुमार एवं दरबारी लाल ने बारादरी थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व पार्षद उस्मान अली एवं मस्जिद के मौलाना शाह नूरी, सलीम, छोटे शाह, राशिद, वाहिद, जान मोहम्मद, गुड्डू घोड़ा और सो डेढ़ सौ अज्ञात लोगों द्वारा कांवड़ियों के ऊपर पथराव किया गया है। फिलहाल मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है और चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस प्रत्येक गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखें हुए है।

Next Story
epmty
epmty
Top