मामूली बात को लेकर पथराव व चली गोलियां- जीजा साले को लगी गोली

मामूली बात को लेकर पथराव व चली गोलियां- जीजा साले को लगी गोली

आगरा। मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पहले तो जमकर पत्थर चले और बाद में फायरिंग करते हुए गोलियां चलाई गई। गोली लगने से घायल हुए जीजा साले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद किए गए हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस में लोगों को शांत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया है।

मंगलवार को एसीपी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि नगला रामबल थाना क्षेत्र के सुमित नगर में रहने वाले अनिल के घर पर पिछले कई दिनों से रोजाना कोई पत्थर फेंक रहा था। अनिल के परिवार वालों को पड़ोस में रहने वाले पुष्पेंद्र के ऊपर पत्थर फेंकने का शक था। सोमवार को अनिल ने पुष्पेंद्र को पत्थर फेंकते हुए देख लिया था और इसका वीडियो भी बना लिया था।

मंगलवार को अनिल अपने साले संतोष को साथ लेकर पुष्पेंद्र के घर पर उसकी शिकायत करने के लिए पहुंचा। पत्थर फेंकने की बात को सुनते ही पुष्पेंद्र और उसके घर वाले गुस्से में आ गए और वह अनिल और उसके साले संतोष के साथ झगड़ा कर बैठे। आरोप है कि विवाद के दौरान पुष्पेंद्र पक्ष की ओर से पथराव किया गया और तमंचे से फायरिंग भी की गई।

तमंचे से चली गोली अनिल के सिर में जाकर लगी। इस दौरान उसके साले संतोष को भी गोली के छर्रे लगे हैं। पास में खड़े एक पड़ोसी को भी इस झगड़े में चोट आना बताई जा रही है। मोहल्ले में फायरिंग होते ही दहशत पसर गई और लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए।

इसी भगदड़ का फायदा उठाते हुए पुष्पेंद्र और उसके परिवार वाले मौके से भाग निकले। घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने दिनदहाड़े अंजाम दी गई पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना के विरोध में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top