वंदे भारत ट्रेन पर फिर फेंका पत्थर- शीशे किये गए चैक- पुलिस जुटी..
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुए पथराव के बाद अब वंदे भारत ट्रेन पर खतौली में पत्थर फेंके जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। हालांकि आरपीएफ द्वारा पथराव से इंकार किया जा रहा है। गनीमत इस बात की रही है कि पथराव की चपेट में आकर कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। शिकायत पर रेलवे पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे से होकर गुजरते समय वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चलकर मुजफ्फरनगर होते हुए जैसे ही वंदे भारत ट्रेन खतौली में रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वैसे ही किसी असामाजिक तत्व ने इस चर्चित ट्रेन पर पत्थर उठाकर फेंक दिया। पत्थर की चपेट में आने से ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है।
गनीमत इस बात की रही है कि फेंके गए की चपेट में आने से कोई यात्री घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सकुशल रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ट्रेन के मेरठ पहुंचने पर वहां जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों द्वारा पथराव से क्षतिग्रस्त हुए कोच का मुआयना किया गया। मेरठ आरपीएफ द्वारा कोच के सभी शीशे सुरक्षित होने की बात कही गई है।