सौतेले पुत्र ने की थी महिला की हत्या
गढ़मुक्तेश्वर। नगर की रिफ्यूजी कॉलोनी में महिला की गला रेत कर की गई हत्या उसी के सौतेले पुत्र ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अंजाम दी थी। 26 हजार रूपये के मामले को लेकर अपनी सौतेली मां को गला रेतकर ठिकाने लगाने वाले सौतेले पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई दरांती और मृतका के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। इस हत्याकांड में शामिल मृतका की पुत्रवधू अभी फरार है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया है कि पिछले माह की 30 सितंबर की दोपहर कोतवाली क्षेत्र की रिफ्यूजी कॉलोनी में एक महिला की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची थी और मृतका की शिनाख्त कराते हुए उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका की शिनाख्त रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी सुलोचना के रूप में हुई थी। नगर निवासी ढाबा संचालिका हेमलता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतका के सौतेले पुत्र पप्पू उर्फ अमरपाल तथा पुत्रवधू प्रीति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि मृतका के नामजद सौतेले पुत्र पप्पू उर्फ अमरपाल को झडीना रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पहले टावर पर काम करता था। अपनी मां के मकान में वह 15 सौ रुपए प्रतिमाह किराए पर रह रहा था। 4 महीने से उसने किराया भी नहीं दिया था। जबकि उसने मां से 20000 रूपये भी उधार लिए थे। 30 सितंबर को उसकी मां ने उधार लिए और मकान के किराए के पैसों की मांग की। इसी को लेकर वह तनाव में आ गया और दोपहर के समय जब उसकी मां सो रही थी तो उसने और उसकी पत्नी ने दरांती से मां के गले व चेहरे पर दरांती से कई बार करते हुए मां की हत्या कर दी थी। हत्या कांड के बाद कपड़े बदलकर आरोपी फरार हो गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी की फरार पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।