होटल पर छापा पडते ही मची भगदड़ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के लड़कियां

होटल पर छापा पडते ही मची भगदड़ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के लड़कियां

बागपत। सील किए गए होटल के भीतर देह कारोबार चलने की सूचना पर छापामार कार्रवाई करने को पहुंची पुलिस को देखते ही होटल के भीतर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। तलाशी लिए जाने पर होटल के कमरों के भीतर कई लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालातों में मिले। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने आई आधार कार्ड की जांच में सभी लड़के लड़कियां बालिग मिले हैं। जिन्हे परिजनों की मौजूदगी में हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। होटल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार को जनपद बागपत के बड़ौत कस्बे के सराय रोड पर विकास प्राधिकरण की ओर से सील किए गए होटल के भीतर गलत काम किए जाने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी। होटल के भीतर अनैतिक कार्य चलने की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम और इंस्पेक्टर एनएस सिरोही किसी को जानकारी दिए बगैर पुलिस बल को साथ लेकर तुरंत होटल पर पहुंच गए। होटल के भीतर पुलिस को आया देखकर वहां पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और होटल के भीतर मौजूद लोग इधर से उधर भागने लगे। पुलिस और प्रशासन के अमले द्वारा जब होटल के भीतर बने कमरों की जांच पड़ताल की गई तो उनके भीतर कई लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालातों में मिले। जिन्हें देखकर एकबारगी तो टीम भी शर्म के मारे पानी पानी हो गई। कपडे आदि से मुंह छिपाकर बाहर निकले सभी लडके लडकियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां लड़के लड़कियों के आधार कार्ड देखे जाने पर सभी बालिग मिले। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सभी लडकियों को हिदायत देकर थाने से छोड दिया। पुलिस होटल संचालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top