एसएसपी ने दो चौकी प्रभारी एवं एक मुख्य आरक्षी को किया लाइन हाजिर
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तत्काल प्रभाव से दो चौकी प्रभारियों के अलावा एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर होने का फरमान जारी किया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से अपने काम में लापरवाही बरतने और विभाग की छवि को बटटा लगाने के काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दो चौकी प्रभारियों के अलावा एक मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी प्रभारी काली नदी थाना गागलहेड़ी उप निरीक्षक अनिल कुमार के अलावा थाना कोतवाली देहात की शेखपुरा कदीम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार को एसएसपी ने लाइन में हाजिर होने का आदेश दिया है। इन दोनों के अलावा थाना मंडी पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार भी एसएसपी की ओर से की गई कार्यवाही की चपेट में आए हैं। तीनों को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान एसएसपी की ओर से जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर भी निरंतर नजदीकी नजर रखे हुए हैं। जिसके चलते जिस पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ एसएसपी को उत्पीड़न या लापरवाही की शिकायत मिलती है, उसे तुरंत कार्यवाही की चपेट में ले लिया जाता है ताकि जिले की कानून एवं सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था को किसी तरह की ठेस नहीं पहुंच सके।