लाठी-डंडों से पीटकर सपा नेता की हत्या- आरोपी गिरफ्तार

इटावा। दुकान के बाहर साफ सफाई कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता की बाइक गिरने के विवाद में हमलावरों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। दिन निकलते ही हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए सपा नेता की हत्या करने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को इकदिल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सपा नेता गिरिजेश कुमार रोजाना की तरह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। दुकान का ताला और दरवाजा खोलने के बाद जब सपा नेता साफ सफाई के लिए दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहे थे तो उसी समय अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा सुब्रत राजपूत वहां पर पड़ी गिट्टी पर बाइक फिसलने से दोस्त समेत जमीन पर जा गिरा।
इस बात से गुस्साकर सुब्रत राजपूत ने सपा नेता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। सपा नेता गिरिजेश कुमार ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे सपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां गिरिजेश कुमार की मौत हो गई दिवंगत हुए गिरिजेश समाजवादी पार्टी यूथ विंग के विधानसभा उपाध्यक्ष थे।