लेबनान के गांव पर इजरायली हवाई हमले में इतने लोगों की मौत

लेबनान के गांव पर इजरायली हवाई हमले में इतने लोगों की मौत

बेरूत। पूर्वी लेबनान के बालबेक के एक गांव ड्यूरिस में गुरुवार रात हुए इजरायली हवाई हमले में नागरिक सुरक्षा टीमों के कम से कम 12 पैरामेडिक्स मारे गए। यह जानकारी लेबनानी समाचार वेबसाइट एल्नाश्रा ने दी।

एल्नाश्रा ने बाल्बेक के गवर्नर बाचिर खोदोर के हवाले से कहा कि मलबे के नीचे से 12 नागरिक सुरक्षा सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं और मलबे को हटाने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। खोदोर ने कहा कि हवाई हमले के दौरान केंद्र में लगभग 20 पैरामेडिक्स थे।

उन्होंने कहा कि बालबेक में क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा केंद्र के प्रमुख बिलाल राड से संपर्क टूट गया है।

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर के बाद से, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते संघर्ष में लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इज़रायल ने अक्टूबर की शुरुआत में लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा से एक जमीनी अभियान भी शुरू किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top