कच्ची शराब के तस्कर नहीं लगे हाथ भट्टियों को तहस नहस कर उतारा नजला
हापुड। जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंचे आबकारी निरीक्षक को जब कच्ची शराब का निर्माण करने वाले हाथ नहीं लग सके तो उन्होंने अपनी टीम के साथ कच्ची शराब की भट्टियों के ऊपर अपना नजला उतारा और वहां मिली कच्ची शराब को बरामद करते हुए लहन को नष्ट करा दिया।
शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक मुकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के पर्यवेक्षण में गढ़मुक्तेश्वर आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे अपनी टीम के साथ नयागांव, इनायतपुर और रेत की मडैया आदि संदिग्ध गांव में कच्ची शराब की बरामदगी और शराब की भट्टी चलाने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने के लिए पहुंचे। आबकारी विभाग के आने की भनक मिलते ही कच्ची शराब का निर्माण करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। जिसके चलते खाली हाथ रही आबकारी विभाग की टीम ने जंगल में चलाई जा रही कच्ची शराब की भट्टियों के ऊपर अपना नजला उतारा। नए गांव के घर में चलती मिली कच्ची शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए वहां से 50 लीटर शराब की 1 कैन में 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर ड्रम एवं विभिन्न गड्ढों में संचित किया गया 600 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की टीम अब संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे का दावा है कि इलाके में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा परिवहन के विरुद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।