सीएम के पहुंचने पर लगे नारे- गद्दारों वापस जाओ- मौके पर खूब हुई झड़प

सीएम के पहुंचने पर लगे नारे- गद्दारों वापस जाओ- मौके पर खूब हुई झड़प

मुंबई। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर शिवसेना के दोनों गुटों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री को गद्दार बताते हुए गद्दारों वापस जाओ के नारे लगाए गए।

शिवसेना के एकनाथ शिंदे एवं उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को उस समय आमने-सामने आ गए, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने लाव लश्कर के साथ शिवसेना पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए दादर के शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब स्मारक पर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्मारक पर पहुंचते ही शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि गद्दारो वापस जाओ। वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी उनकी है और इसका नारा लगाने लगे। इस कारण दोनों गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड गए। जिससे मौके पर काफी समय तक अफरा तफरी मची रही।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले दिनों शिवसेना से बगावत करते हुए पार्टी के कई विधायकों को अपने साथ लेकर उद्धव ठाकरे सरकार से समर्थन वापस लेते हुए भाजपा के सहयोग से महाराष्ट्र के भीतर खुद मुख्यमंत्री बनकर अपनी सरकार बना ली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top