एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार में राजधानी पटना के पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महाबीर वात्सल्य अस्पताल के समीप एलसीटी घाट बस पड़ाव पर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सारण जिले के छपरा निवासी पप्पू सिंह (50) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि मृतक पप्पू सिंह कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था। वह हत्या के एक मामले में 14 सालों से जेल में बंद था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty