दुकानदार की गोली मारकर हत्या

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि सुरखीकली इलाके के रहने वाले राजेश कुमार साह पान मसाला बेचने का काम करता था। देर रात को वह वापस घर लौट रहा था, तभी उसके घर के समीप पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गंभीर हालत में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आर्य ने बताया कि इस घटना का कारण पुरानी दुश्मनी है। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
