दुकान नहीं खोलने पर दुकानदार की हत्या- घायल बेटा हॉस्पिटल में भर्ती
छपरा। बिहार के सारण जिले के थाना पानापुर क्षेत्र में दुकान खोलने का लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट के बाद दुकानदार की मौत हो गई। दुकानदार को बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोरिया गांव निवासी रामानंद प्रसाद की पत्नी और दुकानदार धनवंती देवी (65) के घर पर देर रात को गांव निवासी रघुनंदन कुमार, सागर कुमार एवं विनय कुमार राशन का कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे। दुकान बंद हो गई थी, जिसके कारण धनवंती देवी ने बोला की रात में समान नहीं मिल सकता है, कल सुबह आईएगा। इस बात को लेकर नोक-झोंक हुई और वे लोग दोबारा कुछ गांव के लोगों के साथ पहुंचे और धनवंती देवी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।उस दौरान बीच-बचाव करने उसका पुत्र उमेश प्रसाद पहुंचा तो उसके ऊपर भी रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना में धनवंती देवी की मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र को गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।
बताया गया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।