कुकर्म का मुकदमा होने पर दुकानदार ने खाया जहर- मौत के बाद हंगामा
मुरादाबाद। बालक से कुकर्म करने के आरोप में किराना दुकानदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ तो उसने अगले दिन जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नि व परिजनों ने एसएसपी को पहुंचकर इस सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिलारी में 10 अक्टूबर को एक महिला ने आदिल रशीद नामक एक किराना दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका 8 साल का बेटे राशन की दुकान से लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी दुकानदार उसको रोक लिया और वह बालक को अंदर ले गया, जहां उसने उसके साथ कुकर्म किया।
उक्त मुकदमें से आहत होकर किराना दुकानदार आदिल रशीद ने 11 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी तबियत गिड़ गई। परिजन आदिल को आनन-फानन में सीएचसी बिलारी भर्ती कराया गया, जहां से मुरादाबाद अस्पताल के लिये रेफर किया गया था। इलाज के दौरान आदिल ने दम तोड़ दिया। मृतक आदिल की पत्नी और अन्य परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसके पति के विरूद्ध झूठा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा पंजीकृत कराने वाली महिला और उसके साथियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये।
मृतक आदिल की पत्नी ने बताया कि बालक की मां और बिलारी के एक हल्का दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पीडन से तंग आकर उसके पति ने आत्महत्या की है।
मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि आदिल रशीद के खिलाफ बालक से कुकर्म का केस दर्ज किया गया। इससे पूर्व में भी उसके विरूद्ध दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। परिवार की ओर प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।