स्पिरिट एयरलाइंस के विमान पर गोलीबारी- व्यक्ति हुआ घायल

स्पिरिट एयरलाइंस के विमान पर गोलीबारी- व्यक्ति हुआ घायल

नई दिल्ली। अमेरिकी स्पिरिट एयरलाइंस के एक विमान पर हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस में उतरने के दौरान हूती विद्रोहियों ने गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

मियामी हेराल्ड अखबार ने मंगलवार को कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हूती विद्रोहियों ने सोमवार को विमान पर गोलीबारी की, जिससे उसे डोमिनिकन गणराज्य की ओर मोड़ना पड़ा। इसमें कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन केबिन क्रू के एक सदस्य को मामूली चोटें आईं।

स्पिरिट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने अखबार को बताया, "हमने आगे की जांच होने तक पोर्ट-ऑ-प्रिंस और कैप-हैतियन में अपनी सेवा निलंबित कर दी है।"

गौरतलब है कि हैती में लंबे समय से सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक संकट बना हुआ है, जो 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज की हत्या के बाद और बढ़ गया है। यहां जबरन वसूली और अपहरण जैसी आपराधिक गिरोह हिंसा में भी बढ़ोत्तरी हुई है

Next Story
epmty
epmty
Top