क्लीनिक में लडके लडकी को मिलाने के इनाम में सिर पर बरसे जूते चप्पल

झांसी। क्लीनिक पर पहुंचने वाले प्रेमी प्रेमिका की घंटों तक मुलाकात करने वाले युवक को महिलाओं ने रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा और इसकी लात घूसे एवं चप्पलों से जमकर पिटाई की। इस दौरान युवक महिलाओं से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। मामला वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है।
मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले के रहने वाले नरेंद्र आर्य ने अपने मकान के बराबर में ही क्लीनिक खोल रखा है। 3 सितंबर को जिस समय नरेंद्र आर्य का क्लीनिक बंद था तो मोहल्ले का ही एक युवक अपनी प्रेमिका को साथ लेकर उसके घर पहुंच गया। जैसे ही लड़की के घर वालों को उन दोनों के वहां पर पहुंचने की भनक लगी वैसे ही वह नरेंद्र आर्य के घर पर जा धमके। लड़की को क्लीनिक में बैठा हुआ देखकर परिवार वाले बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने नरेंद्र आर्य को दबोचकर उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी।

इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चबूतरे पर बैठे युवक को हाथ पैर बांधकर महिलाओं द्वारा सड़क पर घसीटा जा रहा है। युवक उनसे छोड़ने की गुहार लगाता है लेकिन आरोपी लात घूसे बरसाते हुए रस्सी से बंधे नरेंद्र को सड़क पर घसीटते रहते हैं। सड़क पर घसीटे जाने की वजह से नरेंद्र को काफी चोट आ गई है। हाथ पैर और पीठ छिल जाने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल मामला वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच महिलाओं के अलावा दो अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम किया और दबिश देते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।