ओबीसी महासम्मेलन में सपा MLC स्वामी प्रसाद पर फेंका जूता
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित किए गए ओबीसी महासम्मेलन के दौरान हुई मारपीट में एक युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया है। सपाईयों एवं पूर्व मंत्री के सुरक्षाकर्मियों की पिटाई का शिकार हुए युवक ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंक दिया था। पूर्व मंत्री के ऊपर जूता फेंके जाने की घटना से महासम्मेलन में अफरा तफरी फैल गई।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी बुलावा भेजा गया था। जो आयोजन में पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही महासम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर भीड़ में शामिल वकील की ड्रेस में पहुंचे युवक ने जूता फेंककर मारा। सपा एमएलसी के ऊपर जूता फेंके जाने की घटना से मौके पर सन्नाटा सा पसर गया। पूर्वमंत्री के ऊपर जूता फेंके जाने से नाराज सपाइयों ने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक की पिटाई में पूर्व मंत्री की सुरक्षा में गार्ड भी शामिल हो गए।
बेतहाशा पिटाई से युवक मरणासन्न हालत में पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल में फंसे युवक को छुड़ाया और अपनी कस्टडी में लिया। होश में आने के बाद की गई पूछताछ में युवक ने बताया है कि हम पूजा पाठ करने वाले लोग हैं। इसी बीच पुलिस ऑटो में लेकर युवक को वहां से निकल गई।