रेप पीड़िता के पिता के सुसाइड मामले में थानेदार व दरोगा किए सस्पेंड

रेप पीड़िता के पिता के सुसाइड मामले में थानेदार व दरोगा किए सस्पेंड

जालौन। रेप का शिकार हुई बेटी को न्याय दिलाने में असफल रहने पर पिता द्वारा सुसाइड कर लेने के मामले में नींद से जागे अफसरों ने अब बड़ी कार्यवाही की गाज गिराते हुए थानेदार एवं दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम और उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ निलंबन की यह कार्यवाही सोमवार को इलाके की रेप पीड़िता के पिता द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर अंजाम दी गई है।


बताया गया है कि बेटी से रेप के आरोपियों पर कार्यवाही नहीं किए जाने, उल्टे पीड़ित परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने के कारण रेप पीड़िता के पिता ने आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया है। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस के ऊपर रेप के मामले में पीड़िता और उसके पिता की सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जा्ंच पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ कोंच को सौंपी गई थी। दोषी पाए जाने पर अब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार गौतम एवं उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।

epmty
epmty
Top