जमीन के लिए बहा खून- एलान कर बरसाई गोलियां- किया ट्रिपल मर्डर
बरेली। 135 बीघा जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को काटने को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने साथियों की मदद से हथियारों से लैस होकर खून बहा दिया है। ताबड़तोड़ बरसाई गई गोलियों की चपेट में आकर 3 लोगों को पूर्व प्रधान ने मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया।
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बदायूं जिले की सीमा पर 135 बीघा जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल को काटने के लिए बाकायदा ऐलान कर पूर्व प्रधान सुरेश पाल तोमर ने अपने साथियों की मदद से हथियारों से लैस होकर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दे दिया है।
खेत पर पहुंचते ही पूर्व प्रधान और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। खेत में मिले कारतूस इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पूर्व प्रधान ने इस कत्लेआम को अंजाम देने की योजना पूरे दिमागी तौर पर तैयार कर रखी थी। दरअसल फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में तकरीबन 1000 बीघा जमीन खादर इलाके में स्थित है, जहां पंजाब के किसानों के खादर में अहाते बने हुए हैं और वह इस जमीन पर वह परिवार के साथ खेती-बाड़ी करते हैं। आसपास के दबंग लोग भी 135 बीघा जमीन पर अपना दावा करते हैं। सरदार के झाले पर बुधवार की देर शाम जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई फायरिंग में सरदार प्रमेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और एक अन्य की मौत हो गई है। जबकि एक किसान को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।