युवक को नदी में कूदता देख कांस्टेबल ने भी लगाई गंगा में छलांग और..

युवक को नदी में कूदता देख कांस्टेबल ने भी लगाई गंगा में छलांग और..

बदायूं। सिर पर चढ़े कर्ज के बोझ और आर्थिक तंगी से बुरी तरह परेशान हुए रोजगार सेवक ने रेलवे ब्रिज के समीप गंगा में छलांग लगा दी। युवक को पानी में कूदता हुआ देखकर कांस्टेबल भी उसके पीछे नदी में कूद गया। काफी मशक्कत के बाद रोजगार सेवक को कांस्टेबल गंगा से बाहर निकालकर ले आया। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर गंगा से बाहर निकाले गए युवक को उनके हवाले कर दिया।

बुधवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाला विमल कुमार कछला रेलवे ब्रिज के समीप पहुंचकर गंगा में कूद गया। वहां पर पहले से ही सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस फोर्स में उसे गंगा में कूदते देखकर खलबली मच गई।

मौके पर मौजूद कांस्टेबल हरवीर सिंह ने बिना अपनी जान की परवाह किये वर्दी में ही गंगा में छलांग लगा दी।


रेलवे पुल के नीचे तैरते हुए पहुंचे कांस्टेबल ने जान देने के लिए गंगा में कूदे रोजगार सेवक विमल कुमार को खोजबीन करते हुए पकड़ लिया। काफी देर की मशक्कत के बाद कांस्टेबल पानी में जाने देने के लिए कूदे रोजगार सेवक को निकालकर बाहर ले आया। पुलिसकर्मियों ने युवक के पेट में भरे पानी को काफी देर की मेहनत के बाद बाहर निकाला, जिससे उसकी सांसे वापस लौट आई।

पूछताछ किए जाने पर पता चला कि गंगा में जान लेने के लिए कूदा रोजगार सेवक पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा है। जिसके चलते कर्जदारों का उसके ऊपर ढाई लाख रुपए का कर्ज खड़ा हो गया है। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की है।

अपनी जान पर खेलकर रोजगार सेवक को बाहर निकालकर लाने वाले कांस्टेबल हरवीर सिंह की अब लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

epmty
epmty
Top