पत्नी की बाहों में दोस्त को देख खौला खून-एक ही झटके में लगाया ठिकाने

पत्नी की बाहों में दोस्त को देख खौला खून-एक ही झटके में लगाया ठिकाने

कानपुर देहात। रात को घर में ही रुके दोस्त की बाहों में पत्नी को आपत्तिजनक हालातों में देखकर पति का खून खौल उठा। जिसके चलते उसने दोस्त की इस बेवफाई से सदा के लिए पीछा छुड़ाने हेतु उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मुख्य हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।

कानपुर देहात के थाना शिवली के जसवंतपुर मोगरा गांव में रहने वाले विनय और राजेश की आपस में पड़ोसी होने के नाते गहरी मित्रता थी। जिसके चलते दोनों एक साथ ही एक ही केंपस के भीतर रहते थे। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना था। दोनों मित्र कानपुर की चकेरी मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। बुधवार की रात विनय बातचीत करने के बाद राजेश के घर पर ही रुक गया था। दोनों दोस्तों ने आराम के साथ खाना खाया और उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने के लिए चले गए। रात के समय अचानक राजेश की आंख खुली तो उसने अपने कमरे से अपनी पत्नी को गायब हुआ पाया। रात के अंधेरे में राजेश पत्नी को ढूंढता हुआ जब दूसरे कमरे में गया तो वहां पर उसने अपने पत्नी को विनय की बाहों में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस नजारे को देखते ही राजेश ने अपना आपा खो दिया और वह विनय को खींचकर कमरे से बाहर ले आया। गुस्से से आगबबूला हुआ राजेश अपने दोस्त विनय को पीटने लगा।

इसी दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर परिवार के लोग भी उठ गए और राजेश के भाई कुंवर पाल और किशनलाल ने भी मिलकर राजेश की पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में विनय की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की सवेरे जब विनय अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता रमाकांत उसे ढूंढते हुए राजेश के घर पहुंचे, जहां विनय का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने राजेश की पत्नी और पिता को हिरासत में ले लिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top