सिक्योरिटी गार्ड ने बच्चे के पिता के साथ की मारपीट- वीडियो वायरल

सिक्योरिटी गार्ड ने बच्चे के पिता के साथ की मारपीट- वीडियो वायरल
  • whatsapp
  • Telegram

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दीप गंगा सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स ने बच्चे के सामने उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर डाली। 4 से 5 लोग एक साथ उसके पिता को बेरहमी से मार रहे थे, जिसे देखकर मासूम बुरी तरह से घबरा गया और रो-रो कर बुरा हाल कर लिया।


आपको बता दें कि हरिद्वार के दीप गंगा सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहने गुंडों ने एक मासूम बच्चे के सामने उसके पिता को बुरी तरह से पीट डाला। घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तभी एसएसपी अजय सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए, तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक दीप गंगा सोसाइटी के निवासी नृपेंद्र कुमार अपने बेटे को स्कूल लेकर जा रहे थे, तभी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें वहां रोका और उनके साथ अभद्रता करने लगे। जैसे ही नृपेंद्र कुमार ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने बच्चों के सामने ही पिता पर हमला बोल दिया और पिता को स्कूटी से नीचे गिरा कर उसे बुरी तरह से पीटने लगे। अपने पिता को इस हालत में देखकर बच्चा बुरी तरह से घबरा गया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को थामे हुए नजर आ रही हैं और सिक्योरिटी बच्चे के पिता को बुरी तरह से मारते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है।

Next Story
epmty
epmty
Top