धारा 144 बेअसर- गुरुग्राम में धार्मिक स्थल में लगाई आग...

गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान पिछले सोमवार को नूंह से उठी हिंसा की ज्वाला बुझने का नाम नहीं ले रही है। माहौल खराब करने के लिए अब असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार की सवेरे इस धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे केयर टेकर ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए धार्मिक स्थल पर लगी आग को काबू में किया।
सोमवार को गुरुग्राम के एक धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है। मजार के केयरटेकर घसीटाराम के मुताबिक रविवार की रात तक खडंसा गांव के इस मजार पर सब कुछ ठीक-ठाक था। जिसके चलते केयरटेकर रविवार की रात तकरीबन 8.00 बजे अपने घर चले गए थे।

सोमवार की तड़के उन्हें फोन पर सूचना मिली कि किसी ने धार्मिक स्थल में आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि मजार के आसपास रहने वाले किसी व्यक्ति ने केयरटेकर को फोन करके आग लगाए जाने की सूचना दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे केयरटेकर ने स्थानीय लोगों की मदद से सामूहिक प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया है। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में केयरटेकर ने बताया है कि जब वह मौके पर पहुंचा तो अंदर रखा हुआ प्रसाद आदि सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उल्लेखनीय है की धार्मिक स्थल में आगजनी की यह घटना धारा 144 लागू होने के बावजूद अंजाम दी गई है।