सड़क पर भिडी स्कूली छात्राएं- चले लात घूंसे और डंडे- खूब हुई ढिशुम ढिशुम

सड़क पर भिडी स्कूली छात्राएं- चले लात घूंसे और डंडे- खूब हुई ढिशुम ढिशुम

नई दिल्ली। स्कूली छात्राओं के दो समूह की लड़ाई सड़क तक पहुंच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के भीतर आपस में बुरी तरह से भिड़ रही छात्राएं एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसों के साथ साथ डंडो से भी प्रहार कर रही है। सड़क पर चल रही लड़ाई और मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं। मारपीट करने वाली छात्राएं अपने स्कूल की ड्रेस में एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ करने के लिए पहुंची थी।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच लड़ाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कमेंट के साथ इधर से उधर शेयर किए जा रहे वीडियो में स्कूली छात्राएं एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसों के साथ-साथ डंडों से भी मारपीट करती हुई नजर आ रही है। मुख्य बात यह है कि मारपीट में शामिल सभी छात्राएं स्कूल ड्रेस के अंतर्गत मौके पर पहुंची थी। हालांकि यह घटना कब की है और छात्राओं के दो गुटों के बीच लड़ाई का मुख्य कारण क्या है? इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर और कमेंट कर रहे लोगों का मानना है कि छात्राओं के दो गुटों के बीच की यह लड़ाई 2 स्कूलों की छात्राओं की है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि लड़कियां एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसों से प्रहार कर रही है। कोई छात्रा किसी के बाल खींच रही है तो कोई किसी के गाल पर तमाचा जड़ रही है और उसे जमीन पर गिराने के लिये धक्का दे रही है। एक छात्रा के हाथों में डंडा भी है और वह इसका इस्तेमाल अपनी विरोधी छात्राओं पर कर रही है।

मौके पर छात्राओं की ओर से खूब शोर शराबा किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लड़कों के साथ साथ अन्य व्यक्ति सरेराह चल रहे मारपीट के इस ड्रामे को अपनी सांसो को थाम कर देख रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इनमें कुछ लड़कियां बेंगलुरु के मशहूर बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top