स्कैनर ने खोला राज- पिछवाड़े में छुपाकर लाया लाखों का सोना...
वाराणसी। पुलिस और कस्टम से बचने के लिए युवक ने नया तरीका ईजाद कर 38 लाख के सोने को अपने पिछवाड़े में छुपा लिया। तीन कैप्सूल में पेस्ट बनाकर रेक्टम में रखे गए सोने पर स्कैनर की निगाह पड़ गई। जिसके चलते चेकिंग के दौरान पकड़े गए युवक के पिछवाड़े से डॉक्टर की सहायता से एनिमा देकर सोने भरे कैप्सूल बाहर निकाले गए।
वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यात्री 38 लाख रुपए की कीमत का सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाया था। 633 ग्राम के इस सोने को तीन कैप्सूल में पेस्ट बनाकर रेक्टम में रखा गया था।
शारजाह से चलकर वाराणसी पहुंची उड़ान से उतरे युवक को जब एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल के लिए रोका गया तो तो वह बार-बार लाइन में पीछे की तरफ जाकर लग रहा था। संदेह होने पर की गई स्कैनिंग की जांच में उसके पिछवाड़े में छिपे सोने का पता चल गया। कस्टम विभाग के अफसरों ने डॉक्टर को मौके पर बुलाया।
चिकित्सकों की टीम ने युवक को एनिमा एवं कुछ दवाइयां देकर उसके पिछवाड़े में छिपे कैप्सूल बाहर निकाले। शारजाह में जाॅब के लिए गया वाराणसी का रहने वाला संदीप पिछवाड़े में सोना छुपाकर लाया था।