दारू नहीं देने पर सेल्समैन की पीट पीट कर हत्या- तिराहे पर फेंकीं लाश

मेरठ। दुकान खोल कर शराब देने से मना किए जाने पर बुरी तरह खफा हुए पांच लोगों ने सेल्समैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को तिराहे पर फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंगामे के बाद पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
जनपद मेरठ के हस्तिनापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुर की मखदुमपुर कॉलोनी में रहने वाला अजय उर्फ कालू सवेरे के समय देसी शराब की दुकान पर गया था। सेल्समैन के रूप में तैनात अजय जब बीते दिन की देर रात तकरीबन 10:00 बजे दारू की दुकान बंद करने के बाद अपने घर जा रहा था तो रास्ते में मिले पांच लोगों ने अजय को घेर लिया और उसके सिर पर ईटों से प्रहार कर दिए।
जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को गणेशपुर तिराहे पर फेंक कर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की इस वारदात को हादसा बताकर दौड़ धूप से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। इस पर बुरी तरह से भडके परिजनों ने जब लाश को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया तो एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा एवं सीओ अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की।
तकरीबन 1 घंटे बाद जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद नामजद कराएं गये पांच लोगों में से तीन को अरेस्ट कर लिया है।