10 बीघा जमीन को लेकर अयोध्या में साधु की गला रेतकर हत्या- मंदिर में..

10 बीघा जमीन को लेकर अयोध्या में साधु की गला रेतकर हत्या- मंदिर में..

अयोध्या। राम की नगरी के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के साधु की गला रेतकर मंदिर के भीतर ही हत्या कर दी गई है। साधु का लहूलुहान हुआ शव मंदिर में पडा मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य आला अफसरगण भी हनुमानगढ़ी पहुंचे हैं।

बृहस्पतिवार को राम की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में साधु की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य साधु राम सहारे दास की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य अफसर भी घटना की जांच पड़ताल करने के लिए हनुमानगढ़ कैंपस में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर के भीटी में स्थित तकरीबन 10 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर साधु राम सहारे दास की हत्या को अंजाम दिया गया है।

घटना को अंजाम देने से पहले परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हत्यारों द्वारा बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में रहने वाला एक युवक भी घटना के बाद से गायब होना बताया जा रहा है।

साधु की गला रेतकर हत्या कर दिए का शक अब फरार युवक के ऊपर ही जाकर ठहर रहा है। मौत का शिकार हुए साधु हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कमरे में ही रह रहे थे। उनके गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top