स्टूडेंट लीडर की गिरफ्तारी से AMU में बवाल- गेटों पर जड़े ताले
अलीगढ़। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के भीतर जगरियां दुकान से उठाकर लाये गये ढाबा संचालक से उसकी नाक जूते पर रगड़वाने वाले स्टूडेंट लीडर की गिरफ्तारी से एक समूह के छात्रों ने बवाल खड़ा कर दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद करके उस पर ताला लगाने वाले छात्र स्टूडेंट लीडर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। नियंत्रण से हालात बाहर जाते देखकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
शनिवार की सवेरे छात्रों के एक गुट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद करते हुए उनके ऊपर ताला लगा दिया है। यह बवाल स्टूडेंट लीडर फरहान जुबेरी की गिरफ्तारी के विरोध में हो रहा है। 14 मुकदमों से सुसज्जित स्टूडेंट लीडर ने पिछले दिनों ही अलीगढ़ के महेशपुर मोड पर स्थित एक ढाबा संचालक को यूनिवर्सिटी के सुलेमान हाल में लाकर उससे मारपीट की थी और छात्रों ने ढाबा संचालक को अपने जूते पर नाक रगड़ने के लिए विवश किया था।
इस मामले में नामजद कराए गए स्टूडेंट लीडर फरहान जुबेरी को पुलिस ने दबिश देते हुए शुक्रवार की देर शाम पुरानी चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरे नामजद छात्र नेता जैद शेरवानी को पुलिस की टीम ने घेर लिया था। परंतु मामले का पता चलते ही उसी समय छात्रों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी छात्र लीडर पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गया था।
चोरी और सीनाजोरी की इस घटना के विरोध में शुक्रवार की शाम से ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में बवाल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि जुबेरी को तो गिरफ्तार किया गया है लेकिन जैद को उस घटना के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र की गिरफ्तारी के विरोध में बवाल के मददेनजर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और विश्वविद्यालय के बाहर अपना डेरा जमा लिया है। पुलिस हालातों पर नजदीकी नजर रखें हुए है।