दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की लूट- चाकू से गोदा मैनेजर

दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की लूट- चाकू से गोदा मैनेजर

नई दिल्ली। ग्राहक बनकर एक्सिस बैंक के भीतर घुसे बदमाशों ने बैंक मैनेजर को चाकू से गोदकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाश 7 करोड रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए। भारी भरकम करोड़ों की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हाई अलर्ट पर आई पुलिस अब शहर से बाहर जाने और आने वाले मुख्य रास्तों पर नाकेबंदी करते हुए लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में स्थित एक्सिस बैंक के भीतर जब रूपयों के लेनदेन का काम चल रहा था और बैंक में आए ग्राहक अपने खाते में रुपए जमा करने के साथ-साथ रुपए निकालने में व्यस्त थे तो उसी समय ग्राहक बनकर पहुंचे तकरीबन आठ बदमाशों ने सबसे पहले कुछ लोगों को हथियारों से आतंकित करते हुए कमरे के भीतर बंद किया।

कार से उतरकर बैंक में पहुंचे बदमाशों ने मैनेजर के कमरे में कमरे में पहुंचकर उसके ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। मैनेजर को लहूलुहान करने के बाद बदमाश सीधे करंसी चेस्ट में पहुंचे और वहां से 7 करोड़ रुपए की नगदी अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और बैंक के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस के अफसरों ने फोर्स को अर्लट मोड पर लाते हुए शहर के विभिन्न ठिकानों पर लगाते हुए शहर की नाकेबंदी कर दी है। प्रत्येक आने जाने वाले लोगों की सघनता के साथ तलाशी ली जा रही है।

जानकारी मिल रही है कि कार के अलावा बाइक पर सवार होकर बदमाश बैंक में लूट करने के लिए पहुंचे थे। जिन्होंने बैंक में घुसते ही वहां पर मौजूद लोगों को हथियार दिखाकर कमरे में बंद कर दिया था। लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की उम्र 25 से 35 साल के बीच होना बताई जा रही है। दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चाकुओं के हमले में घायल हुए मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top