पांच लाख के आभूषण की डकैती- पुलिस ने...

अररिया। बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक मकाने से जेवरात समेत पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की डकैती की है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार काे यहां बताया कि कालाबलुआ के रिंकू नायक के मकान में शनिवार देर रात दसे से बारह की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया। हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों बंधक बनाया और घर से पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण के अलावा नकद और अन्य सामान लेकर भाग गये।
सूत्रों ने बताया कि डकैती की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty