एक्सिस बैंक में लूट- भीतर बदमाश बाहर पुलिस का घेरा- इलाका सील
पटना। लूट के इरादे से एक्सिस बैंक की शाखा में घुसे बदमाशों ने वहां मिले कैश को अपने कब्जे में ले लिया है। इसी बीच लुटेरों के बैंक के अंदर होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रांच के बाहर अपना डेरा जमा लिया है। बैंक के अंदर घुसे बदमाशों के साथ एनकाउंटर के खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके को सील करते हुए आसपास के लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया है।
बुधवार को बिहार के आरा में सर्किट हाउस रोड पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा पर धावा बोलते हुए बदमाश बैंक के भीतर लूट करने के लिए घुस गए हैं। आसपास के लोगों से बैंक में लुटेरों के होने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रांच की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है।
पुलिस ने अंदर फंसे लुटेरों के साथ एनकाउंटर होने की बात को ध्यान में रखते हुए इलाके को सील करते हुए आसपास के लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया है। बैंक के भीतर बदमाशों के होने और बाहर पुलिस द्वारा शाखा की घेराबंदी कर लिए जाने की सूचना पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने चारों तरफ से बैंक को घेर रखा है और बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी देनी शुरू कर दी है। आरा सर्किट हाउस रोड को बंद कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि एक्सिस बैंक के मैनेजर बाहर हैं, लेकिन कुछ कर्मचारी अभी बैंक के अंदर हैं।