बैंकर के घर डकैती- विरोध पर बैंककर्मी की पीट पीट कर हत्या- नकदी जेवर..

बैंकर के घर डकैती- विरोध पर बैंककर्मी की पीट पीट कर हत्या- नकदी जेवर..

पटना। बैंकर्स कॉलोनी में घुसे आधा दर्जन डकैतों ने लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। बैंक कर्मी की पत्नी को जख्मी करते हुए डकैत घर से नकदी एवं जेवरात लूटकर ले जाने में कामयाब रहे हैं। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बैंक कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरभंगा के लक्ष्मी सागर स्थित बैंकर्स कॉलोनी में रह रहे बैंक कर्मी जगदीश चंद्र मिश्रा के मकान पर बृहस्पतिवार की देर रात आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोल दिया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने जैसे ही लूटपाट करनी शुरू की, वैसे ही घर के मालिक जगदीश चंद्र मिश्रा की आंख खुल गई और उसने बदमाशों का विरोध शुरू कर दिया।

विरोध से गुस्साएं डकैतों ने बैंक कर्मी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने जब बैंक कर्मी को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ भी जबरदस्त मारपीट की। जिससे बैंक कर्मी की पत्नी घायल हो गई।

बदमाशों ने अलमारी, बक्से और तिजोरी आदि को पूरे इत्मीनान के साथ खंगाला और उनमें रखी मिली नगदी, सोने की चेन, कान के झुमके आदि जेवरात अपने कब्जे में कर लिए‌। जाते-जाते बदमाश शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे गए। बदमाशों के जाने के बाद महिला और उसके परिजनों ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिटी सागर कुमार पुलिस फोर्स के साथ कॉलोनी में पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया गया।। पुलिस कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उनके सहारे बदमाशों तक पहुंचाने के प्रयासों में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top