शिवपाल के काफिले में शामिल जिप्सी में रोडवेज ने मारी टक्कर- कई घायल
मैनपुरी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया के स्कॉर्ट में चल रही जिप्सी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जिप्सी के भीतर बैठे 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। घायल हुए सभी लोगों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराते हुए उनका इलाज कराया जा रहा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।
बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से होते हुए फिरोजाबाद जा रहे थे। प्रसपा प्रमुख का काफिला जब मैनपुरी में मीठेपुर गांव से लगभग 400 मीटर की दूरी पर पहुंचा था तो उसी समय तेज रफ्तार के साथ आ रही रोडवेज बस ने प्रसपा प्रमुख के काफिले में शामिल होकर स्कोर्ट के तौर पर चल रही पुलिस की जिप्सी में टक्कर मार दी। जिससे उसके भीतर बैठे 52 वर्षीय उपनिरीक्षक सतीश कुमार, 36 वर्षीय सिपाही पंकज, कांस्टेबल वीरपाल, 36 वर्षीय कांस्टेबल शैलेंद्र और 35 वर्षीय कांस्टेबल दीपचंद्र घायल हो गए।
पूर्वमंत्री के काफिले के साथ हए इस हादसे से मौके पर अफरातफरी से फैल गई। हादसे के बाद घायल हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।
इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।