विवाद में बीच-बचाव करने पर पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की गोली मारकर हत्या

विवाद में बीच-बचाव करने पर पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की गोली मारकर हत्या

गाज़ियाबाद। बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों के बीच बीच-बचाव करने पर गुस्साए एक पक्ष ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद जनपद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके के में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद को सुलझाने के लिए मोहल्ले के ही दिल्ली पुलिस रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह के बेटे शिवम बीच-बचाव किया था। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को आता देख दोनों पक्ष मौके से भाग गए।

बताया जा रहा है कि रात के लगभग 9 बजे दिल्ली निवासी एक पक्ष के कुछ युवक वापस मोहल्ले में आए और उन्होंने शिवम के बीच बचाव करने के प्रयास से नाराज होते हुए घर के बाहर बैठे उसके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा जयवीर सिंह को गोली मार दी। घायल अवस्था में जयवीर सिंह को अस्पताल ले जाया गया ,जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया । घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावरों की शिनाख्त कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top