15 अगस्त का कार्यक्रम देख रहे रिटायर्ड दरोगा को लगी गोली- मौत

15 अगस्त का कार्यक्रम देख रहे रिटायर्ड दरोगा को लगी गोली- मौत

बदायूं। 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुराने दिनों की याद को ताजा करते हुए कॉलेज में चल रहे 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान अपनी सीट से उठकर कमरे में गए रिटायर्ड दरोगा ने तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। जिससे तुरंत ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मंगलवार को सवेरे के समय पुलिस विभाग से रिटायर हुए दारोगा जयप्रकाश भारद्वाज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने द्वारा खोले गए शारदा इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बैठे हुए थे। मंच पर पुरस्कार वितरण का काम चल रहा था।




इसी दौरान रिटायर्ड दरोगा अपनी सीट से उठे और कमरे के भीतर चले गए। जहां से गोली चलने की आवाज आई। आवाज को सुनते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां रिटायर्ड दरोगा लहूलुहान हुए पड़े थे। अस्पताल ले जाए गये रिटायर्ड दरोगा को चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के चखतरा के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा जयप्रकाश भारद्वाज बदायूं के जरीफ नगर इलाके के पड़रिया गांव में 20 साल पहले परिवार समेत आकर बस गए थे।

वर्ष 2007 में उघैती थाने में तैनात रहे रिटायर्ड दरोगा ने गांव में शारदा इंटर कॉलेज बनवा दिया था। बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधक के पद को लेकर रिटायर्ड दरोगा का अपने बेटे के साथ विवाह चल रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top